कपिल शर्मा के शो से नवजोत सिंह सिद्धू का जाना पहले से था तय! 5 दिन पुराने Video से हुआ खुलासा
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में संभवत: नवजोत सिंह सिद्धू नजर नहीं आएंगे. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा में हुए आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) का बयान आया था, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ट्रोल कर दिया. कहा जाने लगा कि द कपिल शर्मा शो से नवजोत सिंह सिद्धू को बाहर किया जाना चाहिए. आज मीडिया में खबरें आने लगीं कि सिद्धू को इस शो से अपने बयान की वजह से बाहर कर दिया गया है. लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) का शो में न नजर आने का इशारा अर्चना पूरन सिंह के एक वीडियो से मिल गया था, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कुछ समय पहले पोस्ट किया था. इस तरह इस बात की पुष्टि हो जाती है कि सिद्धू शो से जा रहे थे यह काफी पहले ही तय हो गया था. 5 दिन पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह (Archan Puran Singh) ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें यह जानकारी दी गई है कि वह कपिल शर्मा के शो में आ रही हैं.
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें