शनिवार, 16 फ़रवरी 2019

पुलवामा हमले के बाद जावेद अख्तर और शबाना आजमी ने ठुकराया पाकिस्तान का न्योता

बॉलीवुड के मशहूर लेखक-शायर जावेद अख्तर ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के कराची में होने वाले लिटरेचर कॉन्फ्रेंस में शामिल ना होने का फैसला किया है। जावेद अख्तर अपनी पत्नी शबाना आजमी के साथ कराची आर्ट काउंसिल में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाने वाले थे। पुलवामा हमले के बाद उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

कराची जाने का न्योता ठुकराया जावेद अख्तर ने पुलवामा हमले के बाद ट्वीट किया, 'कराची आर्ट काउंसिल ने हमें आमंत्रित किया था, शबाना और मैं दो दिन के लिए कैफी आजमी और उनकी कविताओं पर होने वाली लिट कॉन्फ्रेंस के लिए वहां जाने वाले थे। हमने यह दौरा रद्द कर दिया है। भारत-पाक युद्ध के दौरान साल 1965 में कैफी साहब ने एक कविता लिखी थी,... और फिर कृष्ण ने अर्जुन से कहा..'



शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी जावेद अख्तर ने इसके अलावा एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने सीआरपीएफ के शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी और सीआरपीएफ संग अपने रिश्ते के बारे में बताया। जावेद अख्तर ही नहीं पूरा बॉलीवुड इस कायरतापूर्ण हमले की एक स्वर में आचोलना कर रहा है। कई कलाकारों ने ट्वीट के जरिए पुलवामा हमले पर शोक जताया था। वहीं कुछ कलाकारों ने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे... 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें