शनिवार, 16 फ़रवरी 2019

कल से निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक ही चलेगी 'वंदे भारत' ट्रेन

कल से निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक ही चलेगी 'वंदे भारत' ट्रेन
भारत की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन 'वंदे भारत' ने दिल्ली से वाराणसी की अपनी उद्घाटन यात्रा सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। यह ट्रेन 17 फरवरी से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक ही अपनी वाणिज्यिक यात्रा शुरू करेगी।
रेल मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि उद्घाटन यात्रा के बाद ट्रेन शनिवार को वाराणसी से दिल्ली लौट रही थी। तभी टूंडला स्टेशन से 18 किमी आगे चमरौला स्टेशन पर किसी बाहरी टक्कर की वजह से आखिरी चार कोचों और बाकी ट्रेन के बीच संचार प्रणाली बाधित हो गई।
लिहाजा ट्रेन की सेफ्टी प्रणाली ने ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। ट्रेन में आई खराबी की जांच कर उसे दिल्ली ले आया गया। दिल्ली स्थित मेंटीनेंस डिपो में ट्रेन की संचार प्रणाली में आई खराबी और अन्य प्रणालियों की अच्छी तरह जांच की गई और अब यह अपनी वाणिज्यिक यात्रा प्रारंभ करने के लिए तैयार है।
वंदे भारत ट्रेन को कल नई दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी। ट्रेन में सवार होकर रेल मंत्री पीयूष गोयल भी नई दिल्ली से वाराणसी तक गए थे। वाराणसी से दिल्ली आ रही इस ट्रेन में खराबी आ गई जिसके बाद इसे टुंडला स्टेशन पर रोक दिया गया है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अभी भी ट्रायल रन पर है। ट्रेन कल पहली बार यात्रियों को लेकर नई दिल्ली से वाराणसी तक के अपने सफर पर निकलेगी।
पीछे के कोच के ब्रेक जाम हो गए थे। धुआं निकल रहा था। तेज आवाज सुनकर लोको पायलट ने ट्रेन रोकी। सभी कोच की बत्ती गुल हो गई थी। कानपुर से आगे निकलने के बाद ट्रेन में खराबी की शिकायत आई जब एक अजीब सी आवाज आने लगी। ट्रेन के आखिरी कोच में आई कुछ खराबी की शिकायत के बाद ट्रेन को उत्तर प्रदेश के टुंडला जंक्शन से 15 किलोमीटर दूर रोक दिया गया।

1 टिप्पणी: