शनिवार, 16 फ़रवरी 2019

अमेरिका ने पाकिस्तान से आतंकी संगठनों की फंडिंग रोकने को कहा, जैश के खिलाफ कार्रवाई का समर्थन

अमेरिका ने पाकिस्तान से आतंकी संगठनों की फंडिंग रोकने को कहा, जैश के खिलाफ कार्रवाई का समर्थन

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा है कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी संगठनों और उनके आकाओं के वित्त पोषण स्रोतों पर बिना देरी रोक लगाए. पुलवामा हमले की ज़िम्मेदारी आतंकवादी गुट जैश-ए-मोहम्मद (JeM) ने ली है, जिसका सरगना मसूद अज़हर भारत में कई बड़े आतंकवादी हमलों का मास्टरमाइंड है.अमेरिका ने यह भी कहा है कि वह भविष्य में आतंकवादी गुट जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किए जाने वाले किसी भी संभावित हमले को रोकने की कार्रवाई का पूरा समर्थन करेगा. जैश-ए-मोहम्मद ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को हुए आतंकवादी हमले की ज़िम्मदारी ली है. हमले में CRPF के कम से कम 40 जवान शहीद हुए और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "पाकिस्तान ने जैश-ए-मोहम्मद को 2002 में गैरकानूनी घोषित किया था. हालांकि वह संगठन अब भी पाकिस्तान में सक्रिय है.अमेरिका ने दिसंबर, 2001 में जैश को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया था और हम भविष्य में उसके द्वारा किए जाने वाले किसी भी हमले को रोकने की कार्रवाई का पूरा समर्थन करेंगे..."
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे... 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें